गोमो रेलवे स्टेशन में चेकिंग स्टाफ सीआईटी शिव कुमार पासवान और टीटीई प्रशांतो कुमार नाथ के बीच 10 अगस्त को हुई मारपीट की घटना की जांच के लिए मंगलवार 12 सितंबर को रेल डीएसपी धनबाद मोहम्मद साजिद जफर गोमो पहुंचे. उन्होने जीआरपी जवानों के साथ सदानंद झा रेलवे मार्केट समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी कौशल किशोर झा सहित अन्य लोगों से शनि मंदिर निर्माण के नाम की रसीद दिखाते हुए मंदिर के निर्माण स्थल की जानकारी मांगी. लोगों ने शनि मंदिर का निर्माण कार्य पर अनभिज्ञता जताई. छपी रसीद के प्रिंटिंग दुकानदार बादशाह स्टूडियो से पूछताछ की गई. पदाधिकारी ने बताया कि शनि मंदिर निर्माण में चंदा मागने को लेकर टीटीई प्रशांतो कुमार नाथ व सीआईटी शिव कुमार पासवान के बीच 10 अगस्त की रात में स्टेशन पर मारपीट हुई थी. दोनो पक्षो की ओर से रेल थाना गोमो में दर्ज़ कराया गया था. शिव कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि प्रशांतो कुमार नाथ शनि मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांग रहे थे. नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट की और जातिसूचक शब्द प्रयोग किया. डीएसपी मोहम्मद साजिद जफ़र ने कहा कि हरेक पहलू की जांच की जा रही है.