राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी सड़कों पर निकली और लोगों की समस्याओं का निदान हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया।

न्यूज़
Spread the love




आज दिनांक 17 जुलाई दिन गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से माननीय राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी जी ने अपने सांसद निधि से रांची के अनेकों स्थानों पर लगातार नित्य प्रतिदिन बोरिंग का शिलान्यास कर रही है। रांची की जनता पीने कि पानी की समस्याओं का समाधान होते देख लोग बहुत खुश है जो काम आज तक नहीं हुआ वह माननीय राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी मैडम कर रही है।

माननीय राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार पीने के पानी के लिए बोरिंग का सिलसिला तो चल ही रहा है साथ लोगों की हर समस्याओं का जैसे की वीर बिरसानगर और लाइन टैंक रोड में हर उन समस्याओं का निदान करने के लिए रांची नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट बुलाकर दिशा निर्देश दिया की आम जनता की समस्याओं का हर संभव निदान किया जाए। और मैं हमेशा लोगों की समस्याओं को लेकर संबंधित जगहों पर संबंधित अधिकारी को बुलाकर उसका निदान करने की हर संभव कोशिश करूंगी, विभिन्न जगहों पर जाकर सड़कों,नालियों,सेफ्टी टैंक सहित कचरा उठाओ के जगहों का निरीक्षण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदल, आफताब आलम,अजीत नायक, टूल्लू, पंकज जयसवाल, प्रमोद जयसवाल, एमडी शाहबाज अली, राजेश विश्वकर्मा, ज्योति, विनीता जयसवाल, ममता जायसवाल आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *