रांची डीसी ने सभी बूथों का किया निरीक्षण, रा. प्रा. स्कूल बेड़ो के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

 रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देश पालन करने कहा. डीसी ने लोहरदगा के राजकीय कृत मध्य विद्यालय, जरिया बेड़ो-2, बूथ संख्या 225 व 226 और राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 बूथ संख्या 231, 232 व  233 में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था और न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिये गये आदेश को ससमय पूरा कराने को कहा. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो राहुल उरांव और बेड़ो अंचल अधिकारी प्रताप मिंज उपस्थित रहे.

हेडमास्टर को अनुपस्थित पाये जाने पर डीसी ने दिया कार्रवाई का आदेश

डीसी जब निरीक्षण के लिए राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 गये तो स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे. जिस पर डीसी ने नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारी को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी वर्किंग डे पर अनुपस्थित पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने मतदान बूथ पर बीएलओ से दिये गये उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के बारे में भी पूछा. डीसी ने बीएलओ को कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें, इस पर विशेष ध्यान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *