रांची जिला परिवहन विभाग की तरफ से बुधवार की सुबह रोड सेफ्टी को लेकर रैली निकाली गई. यह रैली रांची के एएसजी आई हॉस्पिटल से जेल मोड होते हुए कचहरी चौक तक पहुंची. इस रैली में राज्य सभा सांसद महुआ मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं एएसजी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर जयंत कुमार(रेटीना सर्जन) ने राज्य सभा सांसद महुआ मांझी को रैली में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक रहने को कहा. महुआ मांझी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक होने की बहुत जरूरत है. आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ऐसे में लोगो को सचेत रहने की जरूरत है. इस रैली का लगातार डॉट इन मीडिया स्पॉन्सर्स रहा.
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया
रोड सेफ्टी रैली में एएसजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और पूरी टीम शामिल हुए. वही एनसीसी के 10 बच्चे और जेवीएम के बच्चों ने हिस्सा लिया. जेवीएम के बच्चो के द्वारा रैली में कचहरी चौक के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया. जिला परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा के डीआर एसएम जमाल अशरफ खान, आर ई गौरव कुमार एवं आईटी असिस्टेंट अभय कुमार और रांची ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव मौजूद रहे.