परमवीर अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन रांची -झारखंड के मैनेजमेंट ट्रस्टी और पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने आज़ परमवीर अल्बर्ट एक्का गोलंबर में लगे बैनर को हटवाया.
परमवीर अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यकताओं को विज्ञापन गोलंबर में धार्मिक विज्ञापन लगाये जाने की सूचना मिलते ही उनलोंगो ने तुरंत बैनर उतार कर ससम्मान रखवा दिया।
रतन तिर्की ने कहा कि बार बार आग्रह करने पर भी परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का चौक में बने गोलंबर में विज्ञापन लगाये जा रहे हैं. जो सीधे सीधे परमवीर अल्बर्ट एक्का का अपमान है. रतन तिर्की ने कहा कि अब सीधे विज्ञापन लगाने वाले संस्थान, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि सबों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और मानहानि का मामला भी कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर निगम को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
रतन तिर्की ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि आते जाते कि सभी लोग बैनर पोस्टर लगाने वालों को रोकें।
