मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी का दें संदेश : के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड*

jharkhand News न्यूज़
Spread the love



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड श्री के. रवि कुमार ने आज धनबाद स्थित  शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भाग लिया।  इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के जरिए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने मतदान के लिए उल्लास पूर्ण माहौल तैयार करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे अधिक-से-अधिक लोग मतदान की प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे । उन्होंने शहरी मतदाताओं से कहा कि वे अपने निर्वाचक होने के प्रति जागरूक रहें साथ ही मतदान के दिन घरों से बाहर निकलकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।  उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब भी समय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 प्राप्त किए जाने की तिथि निर्धारित है। धनबाद में 26 अप्रैल तक बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 प्राप्त किया जाएगा।  1 अप्रैल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के छूटे हुए अन्य योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी चल रही है। मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई को मतदान है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मानव श्रृंखला का अवलोकन किया।  साथ ही स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु लगाये गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर, स्वीप कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए। साथ ही बैलून उड़ाकर मतदाताओं को मत देने का संदेश दिया। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किया एवं सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। 


*धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा* ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।  मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है।  उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यावसायिक/निजी संस्थानों एवं सरकारी उपक्रमों में वोटर अवेयरनेस फोरम का भी गठन किया गया है। उन्होंने धनबाद के  मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई मतदान के दिन अवश्य मतदान करें।

मानव श्रृंखला कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा सहित नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी,  डिस्ट्रिक्ट आईकॉन, विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागी के अलावा बड़ी संख्या में धनबाद के मतदाता एवं अन्य नागरिकों ने अपनी भागीदारी निभाई।

ड्रिस्ट्रिक्ट आईकॉन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता में अहम भूमिका निभाने वाले धनबाद की डिस्ट्रिक्ट आईकॉन श्वेता किन्नर एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए डिस्ट्रिक्ट आईकॉन प्रमोद कुमार यादव को सम्मानित किया। साथ ही धनबाद में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। कविता प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए- राज प्रिया सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता में -अदिति कुमारी,  डार्ट गेम प्रतियोगिता में -सुमन कुमारी, स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता में- आस्था कुमारी, मेहंदी प्रतियोगिता में- जूही कुमारी, ड्राइंग प्रतियोगिता में- स्वाति रानी, पेंटिंग प्रतियोगिता में- रूपा चौहान को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *