बीबीएमकेयू के पूर्व रजिस्ट्रार और सीसीडीसी को भी हटाने का आदेश समेत धनबाद की कई अहम खबरें पढ़ें एक साथ

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में 13 अक्टूबर को पूर्व कुलपति प्रो. शुकदेव भोई और 27 अक्टूबर वित्त सलाहकार (एफए) संजय कुमार वर्मा को भी पदमुक्त करने के बाद राजभवन ने तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नवंबर को पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. सुधीनता सिन्हा और सीसीडीसी डॉ. एके मांझी को भी हटाने का आदेश जारी कर दिया है. पत्र में दोनों पर विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. भविष्य में कभी भी कोई प्रशासनिक पद नहीं दिए जाने का भी आदेश दिया गया है. आदेश आने के बाद डॉ. सुधीनता सिन्हा को प्रॉक्टर (वर्तमान पद) के पद से हटाकर साइकोलॉजी विभाग और सीसीडीसी डॉ. एके माजी को हटाकर अर्थशास्त्र विभाग में भेज दिया गया है.

दोनों पर थे कई आरोप

बता दें कि तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ. सुधीनता सिन्हा पर डोनर और स्पांसर फंड को लेकर अनुमति देने, उस एकाउंट में साइनिंग ऑथोरिटी बनने सहित कई आरोप हैं. वही सीसीडीसी डॉ. एके माजी पर कैंटीन आवंटन, मनमाने तरीके से टेंडर प्रकिया पूरा करने सहित कई आरोप लगे थे. जांच की जद में आये सभी अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. अब केवल तत्कालीन एफओ डॉ. मुनमुन शरण बचे हैं. हालांकि उनका टर्म पूरा हो चुका है. फिलहाल वे किसी प्रशासनिक पद पर नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *