Ranchi : झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया. कहा कि सत्ता में आने के आने के 9 साल बाद और महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की फोटो वायरल होने के बाद शर्म से मोदी सरकार ने एलीपीजी सिलिंडर में 200 रूपया कम किया. मगर जिस तरह से इसका प्रचार-प्रसार किया गया, वह बहुत हैरान कर देने वाली है. यह तो यही बात हुई कि कोई इंसान पानी के बिना मर रहा हो और उसके मुंह में दो बूंद टपका दिया जाए और कहा जाए कि आपको जिंदा रहना है, इसी तरह से. मोदी सरकार के महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और 4 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेगी. एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के सवालों पर कुछ कहना बेकार है. कमेंट नहीं करना चाहिए. वे 1000 का एक्सपाइरी नोट हैं, जो अब चल नहीं सकता है. अगर डुमरी में गलत हो रहा है तो चुनाव आयोग किसका है. क्यों नहीं कारवाई कराते हैं. दरअसल एनडीए जान चुकी है कि डुमरी में उनकी हार तय है. रांची में राजभवन के समक्ष कार्यक्रम होगा. यह बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. इस मौके पर राकेश सिन्हा, एम तौफिक, राकेश किरण, शिव कुमार भगत उपस्थित थे.
