लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने देवघर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

jharkhand News न्यूज़
Spread the love


अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  संदीप सिंह के द्वारा आज दिनांक-05.04.2024 को मधुपुर विधानसभा अन्तर्गत मधुपुर व करौं प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 131, 191, 192, 263 व 264  का निरीक्षण करते हुए बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावे बूथ निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग  संदीप सिंह द्वारा बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सके। आगे लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर उन्होंने मतदान केन्द्रों पर (AMF) सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान केन्द्रों 80+ व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युतिकरण, फर्नीचर, महिला व पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई आदि जैसे न्यूनतम सुविधाओं को दिये गये मापदण्डों के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा* अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेष कुमार सिंह, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *