कांके प्रखण्ड अंजुमन के प्रतिनिधियों ने 65 मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

न्यूज़
Spread the love



अनीता गर्ल्स हाई स्कुल की छात्रा ममता कुमारी को अंजूमन के प्रतिनिधियों ने 18 हजार रु. का दिया सहायता राशि



राँची। काँके प्रखण्ड के नगड़ी स्थित भीलेज ढाबा में रविवार को कांके प्रखण्ड के 10वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को कांके प्रखण्ड अंजुमन के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर हाजी अब्दुल रहमान साहब अध्यक्ष (सदर) सचिव (संक्रेट्री) मो. इरफान अंसारी रहे। वहीँ संचालन नूर आलम, इरफान अंसारी, सलामत अंसारी ने किया। जिसमें उपाध्यक्ष मोहम्मद चाँद, उप सचिव इमरान अंसारी, खजांची नूरुल होदा, मुफ्ती अफरोज साहब थे। इसमें संचालन कर रहे शुरुआती में नूर आलम ने आए हुए अतिथियों को साॅल एवं बुके सौंपकर सम्मानित किया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 फिसद्दी अंक से ऊपर लाने वाले प्रखंड के बच्चों को सम्मानित किया गया। मानवाधिकार मीडिया कांके बुढ़मू। इस पर खास तौर पर यह देखा गया कि एक छात्रा जो अनीता गर्ल्स हाई स्कूल की ममता कुमारी पिता स्व. अजय महतो जो पिस्का मोड़ के निवासी हैं जिन्हें प्रखंड अंजुमन के प्रतिनिधियों ने अहम रोल निभाते हुए छात्रा के विद्यालय में बचे हुए फीस जो 18 हजार थे, उन्हें अंजुमन के प्रतिनिधियों ने 18 हजार सौंपकर ममता कुमारी को आगे की पढ़ाई करने के लिए बड़ा साहस प्रदान किए। इस बड़े समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जामियतूल मोमिनीन 84 के सदर सह कांके 18 के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जनाब मजीद अंसारी, कांके विधानसभा के विधायक सुरेश कुमार बैठा, कांके प्रखंड के इंचापीड़ी पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी, कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव जमील अख्तर, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह सदर अंजुमन कमेटी सत्कनादू जनाब मोजीबूल रहमान साहब, वसीम अकरम जे एम एम नेता सह सदर उपर कोनकी, डॉ. एकबाल अंसारी, बी पी सिंह एक्स जी एम, संजर खान साहब, खुर्शीद साहब समाज सेवी, दिलशाद अंसारी साहब, टैक्स ऑफिसर अफरोज आलम, शाहिद एकबाल, डॉ. शाह फहद, एकबाल हुसैन, साहब केंद्रीय उपाध्यक्ष रैयत विस्थापित मोर्चा, इस्लाम साहब, असलम साहब समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *