सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने जेपी उद्यान की लंबित सड़क निर्माण कार्य से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के एनओसी के बाद भी वहां सड़क नहीं बन रहा है जबकि इस सड़क निर्माण से जय प्रकाश नगर के 10 हजार परिवार प्रभावित हैं. बता दें कि लंबे संघर्ष के पश्चात वन विभाग की ओर से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क के लिए एनओसी प्रदान किया गया था. मगर नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने एवं बोर्ड की बैठक नहीं हो पाने के कारण उक्त सड़क का काम अधर में लटक गया है. जिससे क्षेत्र के लोग निराश हैं. पार्षद ने मंत्री बन्ना गुप्ता से ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए वर्षों से लंबित उक्त सड़क के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.
