आरपीएफ ने जेम्को में स्क्रैप टाल में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार, लाखों की रेल परिसंपत्ति बरामद

jharkhand News
Spread the love

 टाटानगर आरपीएफ ने चोरी की रेल परिसंपत्ति का धंधा करने के आरोप में मन्नू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है. लेकिन जांच का हवाला देकर कुछ बताने से कतरा रही है. बताया जाता है कि टाटानगर में रेल परिसंपत्ति चोरी की सूचना दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय पहुंच गई थी. इससे आरपीएफ के आईजी ने चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी को रेल परिसंपत्ति की चोरी रोकने के लिए छापेमारी का आदेश दिया था.

इसके बाद आरपीएफ ने टीम ने बनाकर टेल्को थाना क्षेत्र में जेम्को चौक के पास छापेमारी की, जहां से कई कर्मचारी और मददगार आरपीएफ के हत्थे चढ़ गये हैं, लेकिन स्क्रैप कारोबारी अशोक यादव समेत अन्य भागने में सफल हो गए. इधर आरपीएफ की छापेमारी व गिरफ्तारी के साथ चोरी गई रेल परिसंपत्ति की बरामदगी की सूचना से जुगसलाई, आदित्यपुर, बर्मामाइंस और मनीफीट के स्क्रैप कारोबारियों में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार जेम्को टाल से छापेमारी में लाखों रुपये की पांच टन से भी ज्यादा रेल परिसंपत्ति बरामद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *