चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन से 1.10 लाख रुपए जब्त

रांची न्यूज़
Spread the love

झारखंड-बंगाल सीमा पर चिरकुंडा (बराकर) चेकपोस्ट पर एसएसटी (स्टैटिक सिर्विलांस टीम) ने रविवार की रात एक वाहन से 1.10 लाख रुपये जब्त किए. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ निवासी अनूप कुमार व वर्द्धमान निवासी राजकुमार साव रविवार रात करीब 12 बजे कार (संख्या डब्ल्यूबी 38ए 5195) से झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रहे थे. चिरकुंडा चेकपोस्ट पर एसएसटी वाहनों की सघन जांच कर रही थी, जिसमें दोनों पकड़े गए. उनके पास से 1.10 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग स्क्रैप का कारोबार करते हैं. व्यवसाय के सिलसिले में मैथन आये थे. चिरकुंडा पुलिस ने बताया कि बरामद नकदी के संबंध में वे दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया. टीम ने राशि जब्त कर ली. चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान मजिस्ट्रेट सीआरपी पंकज कुमार व चिरकुंडा थाना के एएसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *