झारखंड हाईकोर्ट ने साहेबगंज के चर्चित रुबिका पहाड़िन हत्याकांड के तीन आरोपियों को बेल दे दी है. इसमें आमिर हुसैन, महताब और गुलेरा शामिल हैं. सभी मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी के रिश्तेदार हैं. अदालत ने यह शर्त रखी है कि आरोपियों को रोज थाना में हाजिरी लगानी होगी और 25-25 हजार के दो निजी मुचलके भरने होंगे. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत में आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सभी आरोपियों की ओर से अधिवक्ता रोहन मजूमदार ने बहस की.
पति दिलदार ने ही पिछले साल दिसंबर में की थी रुबिका पहाड़िन की हत्या
बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में झारखंड के साहिबगंज में रुबिका का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ था. उसकी हत्या का आरोप उसके पति दिलदार पर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलदार अंसारी और रुबिका पहाड़िन से झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर आरोपी पति और उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिये. आरोपी ने करीब एक महीने पहले पहाड़िन से शादी की थी और वह उसकी दूसरी पत्नी थी.