रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है. करीब 15 महीने से चल रही जंग में रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. अब खबर आ रही है कि रूस ने उत्तर पश्चिम सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमला किया है. इस हमले में 2 बच्चों समेत 13 आम नागरिक की मौत हो गयी है. वहीं 30 लोग से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामी अब्देल रहमान ने घातक हमले को नरसंहार करार दिया
जानकारी के मुताबिक, इदलिब क्षेत्र के जिस्र अल-शुगुर में एक फल और सब्जी बाजार में सबसे ज्यादा लोगों की जान गयी है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इस हमले को नरसंहार करार दिया. उन्होंने कहा कि सीरिया में इस साल का यह सबसे घातक हमला है. पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था. जिसका रूस ने एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया है.