राँची शहर के जाने माने समाजसेवी और कर भला तो हो भला संस्था के अध्यक्ष सज्जाद इदरीसी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव I वैसे तो सज्जाद इदरीसी हर वर्ग और समाज के लिए खड़े रहते है उनके सुख दुख में हर तरह से साथ देते है लेकिन फिर भी अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदाय के बीच में अच्छी पकड़ रखते है , लोग इन्हे चाहते है कि क्योंकि अब तक सज्जाद इदरीसी ने जो कुछ भी समाज के लिए किया गया है वह निः स्वार्थ भाव से किया है , कई ऐसे आंदोलन है जो इनके नाम है , जैसे बिजली मीटर को लेकर इनका आंदोलन काफी चर्चा में रहा , वहीं बच्चों के खेल मैदान को लेकर भी ये आंदोलन करते रहे है I इन सब के अलावा समाज के बहुत से ऐसे भी मामले होते है जिन्हे सज्जाद इदरिसी चुटकियों में हल करने के लिए जाने जाते है , लोग अपने कमिटी और थाने में जाने के बजाय सज्जाद इदरिसी के पास जाना ठीक समझते है I सज्जाद इदरीसी के इस चुनावी मैदान में कूदने से राजनैतिक खेमे में हलचल जरूर मचेगी क्योंकि इनके आने से जो चुनावी नतीजे है वह प्रभावित होंगे , क्योंकि सज्जाद के पास जो जनबल है वह इनके कार्यों को देखते हुए इनके साथ है I अब आने वाले समय में ही सारी संभावनाओं पर विराम लग पायेगा की ये किस लोकसभा छेत्र से चुनाव लडेंगे ?