रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड पर इस वर्ष का ऐतिहासिक 44वां काली पूजा समारोह भव्यता से शुरू हो गया। राजस्थानी कला एवं संस्कृति की थीम पर सजाए गए अनोखे पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने पांच श्रद्धेय संत के साथ किया। उद्घाटन समारोह में आलोक दुबे, अजय नाथ शहदेव, शंभू गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, बिट्टू घोष, टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन, मितवा घोष, शिशिर क्षेत्री, बाबू सोना, अमित गुप्ता, नितेश गुप्ता, विकी घोष, जयंत मजूमदार, दीपू जयसवाल, धीरज गुप्ता, रवि सिंह, उज्जवल, विकी क्षेत्री, गुंजन थापा, उज्जवल थापा, सूरज मांझी, प्रणव क्षेत्री, और सचिव अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार, मिडिया प्रभारी शाहिद खान, समीर, कामरान और स्थानीय निवासी समेत सैकड़ों भक्त शामिल हुए।
पूजा समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पंडाल को राजस्थानी लोककला, रंग-बिरंगे झरोखों, पारंपरिक चित्रकला और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजाया गया है, जो दर्शकों को राजस्थान की जीवंत संस्कृति का अनुभव कराएगा। संजय सेठ ने उद्घाटन के दौरान समिति की सराहना करते हुए कहा, “यह पूजा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। राजस्थानी थीम से झारखंडवासियों को नई प्रेरणा मिलेगी।”कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समिति ने आने वाले दिनों में रात्रि भोज, सांस्कृतिक संध्या और विशेष दर्शन की व्यवस्था की है। पूजा 24 अक्टूबर तक चलेगी वहीं 25 को विसर्जन होना है।