बहरागोड़ा प्रखंड की रजलाबांध पंचायत के जागधा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अपने जाहेर गाड़ थान में प्रकृति का पर्व सरहुल पारंपरिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया. साल पेड़ के पत्ते झड़ जाने के बाद (पतझड़) नए पत्ते आने की खुशी में साल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की जाती है. यह पर्व किसी खास दिन के बजाय अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. रजलाबांध जाहेर गाड़ थान में पुजारी दुर्गा हेंब्रम ने पूजा-अर्चना की. इस मौके पर हजारी टूडू, दशरथ हांसदा, गाजिया हेंब्रम, करण हेंब्रम, संदीप सोरेन, सोमराय मांडी, गुरा मांडी, मकरा हेंब्रम, राजीव मुर्मू , जितेन बास्के, बुद्धिनाथ मुर्मू , करण हांसदा तथा अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.