स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप में नामीबिया को पांच विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया . नामीबिया ने नौ विकेट पर 155 रन बनाये और स्कॉटलैंड ने नौ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया . कप्तान रिची बेरिंगटन ने 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये माइकल लीस्क) 17 गेंद में 35 रन) के साथ 74 रन की साझेदारी की. स्कॉटलैंड की चार टी20 मैचों में नामीबिया पर यह पहली जीत है. स्कॉटलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच से एक अंक मिला था. अब वह तीन अंक लेकर शीर्ष पर है. आस्ट्रेलिया और नामीबिया के दो अंक हैं. नामीबिया ने ओमान को पहले मैच में सुपर ओवर में हराया था. आस्ट्रेलिया का सामना शनिवार को इंग्लैंड से होगा. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 30 गेंद में 52 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये जेन ग्रीन (28) के साथ 51 रन जोड़े. इसकी मदद से नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 155 रन बनाये . इरास्मस ने 14 रन देकर दो विकेट लिये. स्कॉटलैंड का स्कोर एक समय 11 ओवर में चार विकेट पर 73 रन था लेकिन बेरिंगटन और लीस्क ने टीम को जीत तक पहुंचाया.
