नटराज योग संस्थान द्वारा जी डी गोयंका स्कूल नामकुम में द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप का समापन हुआ जिसमें रांची सहित विभिन्न जगह के स्कूल एवं संस्थान से योग प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों भाग लिये ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन जी डी गोयंका स्कूल, नटराज योग संस्थान एवं रिलेशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार खेल विभाग (साझा ) के उप निर्देशक राजकिशोर खाखा विशिष्ट अतिथि जी डी गोयंका स्कूल के निर्देशक मदन सिंह,उप निर्देशक अमन सिंह, डी ए वी हेहल के उप प्राचार्य नीरज कुमार दुबे, आंबेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल के निर्देशक अनिल कुमार, सेंट्रल अकादमी स्कूल कांके की प्राचार्या स्नेहा राय, डी ए वी स्वर्णरेखा स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ प्रकाश ,एम एम के हाई स्कूल के निर्देशक डॉ तनवीर अहमद, जी डी गोयंका स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, अतिथि के रूप मे शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष शंकर दुबे, यस एंटरप्राइज के संचालक सोनू कलाम, आशा मीडिया के जय श्रीवास्तान, गोविंद यादव , रिलेशन के निर्देशक आशुतोष द्विवेदी, नटराज योग संस्थान के संचालक आर्य प्रहलाद भगत , सह संचालिका सुषमा कुमारी तिग्गा, आयोजक समिति के सदस्य रितेश कुमार, माही सिंह, अंजलि कुमारी , पिंटू चौधरी, सुमित सोनी, दीपू लोहरा, रेणुका सिंह, मोहित कुमार , शुभम कुमार, आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में अधिक पदक और प्रतिभागी के साथ विजेता लेडी के सी रॉय मेमोरियल स्कूल, रातु, उप विजेता जी डी गोयंका स्कूल नामकुम, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल
द्वितीय उप विजेता रहा।
कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि राजकिशोर खाखा ने बधाई दिया और योग को पूरे झारखंड में स्थापित करने के विषय में अपना बात रखते हुए योगासन के लिए रांची के मोरहाबादी के दिए जा रहे कार्यालय का भी जिक्र किया और आगामी दिनों के योग का और भी आयोजन पर सहयोग नटराज योग संस्थान को किया जाएगा।
आयोजक सचिव आशुतोष द्विवेदी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। सभी के सहयोग के लिए नटराज योग संस्थान के संचालक आर्य प्रहलाद भगत ने धन्यवाद दिया और बताया संस्थान के द्वारा योग और योगासन खेल के क्षेत्र में बहुत से योजना है योग आयुर्वेद चिकित्सा जो आने वाले समय बहुत ही आवश्यक है समाज को स्वस्थ रखने में योग बहुत जरूरी है।