सुरक्षाबलों ने 50 किलो का आईईडी किया बरामद

jharkhand
Spread the love

जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गुरुवार को सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र से 50 किलो का शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है. इसके अलावा पांच किलो का एक और आठ- आठ किलो को दो आईईडी बरामद किये गये हैं. सभी आईईडी को नष्ट कर दिया गया.

छह महीने से चल रहा है अभियान
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसको लेकर पिछले छह महीने से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 27 मई को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका एवं अजदबेडा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान प्रारंभ किया गया है. इसी अभियान के दौरान आईईडी बरामद हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *