कैंसर से लड़ रहे एक फाइटर पत्रकार को संवेदनशील सीएम का साथ

झारखण्ड
Spread the love


झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर व्यक्तिगत सहृदयता का परिचय देते हुए कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पत्रकार की मदद का निर्देश दिया है। विभिन्न अखबारों के संपादक रहे और फिलहाल बीबीसी से जुड़े रांची के वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश वर्तमान में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए कुछ लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए रांची डीसी को मामले की जांच कर सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। रवि प्रकाश इन दिनों कैंसर के चौथे स्टेज से गुजर रहे हैं। वर्तमान में इनका इलाज मुंबई में चल रहा है। जनवरी 2021 में रवि प्रकाश को पता चला कि उन्हें लंग कैंसर है और उनके पास ज़िंदगी जीने के लिए सिर्फ़ 18 महीने हैं. इस वक़्त में उन्हें इलाज करवाना था और जिंदगी भी जीनी थी. रवि प्रकाश जिन्हें रवि झारखंडी के नाम से भी जाना जाता है, की इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बहुत बड़ा योगदान है। 2021 के फरवरी महीने में सोहन सिंह नामक ट्विटर यूजर ने पत्रकार रवि झारखंडी की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्वीट कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी सोहन ने लिखा- कैंसर पीड़ित पत्रकार रवि झारखंडी को मदद की जरूरत हैं, जिनका इलाज मुंबई में चल रहा है। पीड़ित पत्रकार आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्हें लंग्स कैंसर फोर्थ स्टेज में है। अभी इलाज के लिए काफी पैसे की जरूरत है| Ravi Prakash,A/C No – 20070972917 IFC Code SBIN0003560 SBI, Patnal जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रांची DC को मामले की जाँच कर पत्रकार रवि झारखंडी के असाध्य रोग उपचार योजना से जल्द मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का निर्देश जारी किया था।
राज्य के देवघर जिले में कार्यरत एक पत्रकार पिछले 2 महीने से मुम्बई में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. पत्रकार का नाम संतोष कुमार है. उन्हें 4th स्टेज का कैंसर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सीएम मे देवघर DC को तत्काल ही पीड़ित पत्रकार को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के मिले निर्देश पर DC ने पीड़ित पत्रकार को हरसंभव मदद देने की बात कहीं है.
आदरणीय सर, मामले को संज्ञान में लेते हुए संतोष कुमार जी को असाध्य रोग उपचार योजना के तहत अविलंब जोड़ते हुए हर संभव मदद पहुचाया जाएगा।
दरअसल मुख्यमंत्री को बताया गया कि संतोष का इलाज उनकी पत्नी मुम्बई में करा रही थी. मुम्बई में ही एक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी पत्नी की मौत हो गई. संतोष पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में उन्हें मदद की जरूरत है. इसपर सीएम ने यह मदद करने का निर्देश देवघर के डीसी को दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवघर डीसी मामले की जांच कर संतोष कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना से जोड़ कर हर संभव मदद पहुंचाते हुए सूचित करें. मिले निर्देश पर डीसी ने CM को बताया है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए संतोष कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना के तहत अविलंब जोड़ते हुए हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *