सात दिवसीय 12 ज्योति लिंग मेला का हुवा शुभारंभ।

झारखण्ड
Spread the love



आज दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कांके पिठौरिया नवा टोली स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय “नव्य ज्योति धाम” में सात दिवसीय ” 12 ज्योतिलिंग दर्शन मेला – 2023 ” का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कांके पिठौरिया कि संचालिका बी के राजमती बहन,आर एस एस के स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज, एस एस मेमोरियल कॉलेज कि प्राचार्या डॉ वंदना राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, जन संख्या फाऊंडेशन कि अध्यक्ष संपत्ति देवी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण पिठौरिया सह पंचायत समिति के सदस्य श्री सरवन गोप,जी ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी मेला का उदघाटन किया।
इस अवसर पर एक पंडाल में भगवान शिव के 12 ज्योति लिंग का दर्शन करने का सौभाग्य भक्तो को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर सभी शिव भक्तो ने 12 ज्योति लिंग की विधिवत पूजा अर्चना कर” शिव जयंती” मनाई गई।

इस अवसर पर संस्था कि निदेशिका बी के राजमती जी ने कहा की महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर 12 ज्योति लिंग का दर्शन करने से यह जीवन पवित्र हो गया है।परमात्मा शिव जी कि धरती में आगमन हो चुका है ।परमात्मा शिव जी आगमन से ये धरती धन्य हो गई है।
महा शिव रात्रि के अवसर पर भगवान शिव जी हमें एक दुसरे से सुख शांति और सदभाव रखने के लिए अपील करते हैं।
हमें अपने और अपने परिवार वालो हमेशा अज्ञान के अंधेरे से दूर होकर प्रकाश कि ओर बढ़ने की कामना करते है।
इस अवसर पर सभी शिव भक्तो के बीच प्रशाद का भी वितरण किया गया।
यह मेला 18 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा।

इस अवसर पर बी के वीना, बी के सुनीता, बी के रेखा, बी के नारायण भाई,एम पी सिन्हा, राहुल कुमार दुबे,अमित कुमार,अभिषेक मुकीम, सुमित झा,समेत कई लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *