वर्कर्स कॉलेज में शुक्रवार से सात दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ हुआ. यह समर कैम्प प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. 8 जून को इसका समापन होगा. इस बीच प्रतिदिन एक-एक घंटे के तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, स्पोकेन इंग्लिश, म्यूजिक थेरेपी, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, मैजिक शो इत्यादि विषयों से संबंधित सत्र होंगे. कैम्प के पहले दिन पहले सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप की शुरुआत की. समर कैम्प के प्रभारी, हिन्दी विभाग के प्रो. हरेन्द्र पंडित ने सभी का स्वागत किया एवं समर कैंप के बारे में जानकारी दी.