चांडिल प्रखंड के चौका स्थित पुराना हरिमंदिर प्रांगण में शुक्रवार को क्षेत्र में शांति स्थापना और परम सिद्धि की प्राप्ति के लिए शांति सत्यायण हवन महायज्ञ शुरू हो गया है. इसको लेकर चौका हरिमंदिर प्रांगण से बड़ी संख्या में युवती, महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा मंदिर से जलाशय पहुंचा, जहां गंगा पूजा की गई. इसके बाद कलश में पवित्र जल भरकर सभी श्रद्धालुओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया. भजन-कीर्तन के साथ जयकारा लगाते हुए कलश जल यात्रा हरि मंदिर प्रांगण पहुंची. मंदिर में रीति रिवाज के साथ कलश स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई. पूजा समाप्ति के बाद हवन होगा. महायज्ञ का आयोजन बेनी माधव भट्टाचार्य, पंजिका ज्योतिषशास्त्री के पावन सानिध्य में हो रहा है. अनुष्ठान में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी शामिल हुईं. नौ कुंडों में होगा हवन
चौका एवं सीमावर्ती क्षेत्र के जनकल्याण निहितार्थ पहली बार चौका की पूज्म भूमि पर शांति सत्यायन महायज्ञ का शुभ आयोजन किया गया है. इसके लिए पुराना हरि मंदिर प्रांगण में नौ हवन कुंड बनाया गया है. महायज्ञ में नवग्रह पूजन, तुलसीकाय, नवकुंड हवन किया जाएगा. वेदी शोधम के बाद चंडी पाट किया जाएगा. इसके उपरांत 108 तुलसी दान व ग्राम्य यज्ञ और नवकुंड हवन होगा. महायज्ञ अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए बेनीमाधव भट्टाचार्य अपने सहयोगी राम प्रसाद भट्टाचार्य के साथ चौका पहुंचे हैं. महायज्ञ को लेकर चौका और आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है.