बहरागोड़ा के शीतला मंदिर में बुधवार को शीतला अष्टमी धूमधाम से मनाई गई . शीतला अष्टमी के मौके पर कीर्तन मंडलियों के साथ नूतन पोखर तालाब से कलश लाया गया तथा वैदिक मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना की गई. मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने आस्था तथा विश्वास के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है. पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. प्रखंड के अन्य कई गांवों के शीतला मंदिर में भी शीतला अष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है.
