मांडर के विकास के लिये हमेशा समर्पित रहूंगी : शिल्पी नेहा तिर्की

न्यूज़
Spread the love



मांडर एवं चान्हो प्रखंड में नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की आभार यात्रा, हर जगह भरपूर स्वागत

रांची 25 नवम्बर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि वह हमेशा मांडर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरीके से समर्पित रहेंगी. उन्होंने कहा कि मांडर के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं और उनका उद्देश्य मांडर को झारखंड में एक वैसे विधानसभा क्षेत्र के रूप में परिणत करना है जो न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए रोल मॉडल हो.
श्रीमती तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचो प्रखंड मांडर, चान्हो, ईटकी, बेड़ो और लापुंग के लोगों की खुशी उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार विजय के बाद आज आभार यात्रा के दौरान श्रीमती तिर्की का मांडर एवं चान्हो प्रखंड के अनेक स्थानों पर भव्य अभिनंदन किया गया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि उनका दरवाजा मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए हमेशा खुला है.
आभार यात्रा की शुरुआत आज ब्राम्बे से हुई जहां स्वर्गीय सावन उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद श्रीमती तिर्की ने मुड़मा पहुँचकर जतरा खुट्टा में पानी डाला और माँ सरना से आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे पैदल यात्रा करती हुई मांडर चौक पर पहुंची जहां उनका भव्य अभिनन्दन किया गया.
मांडर चौक से यह आभार यात्रा आगे बढ़ी और फिर सोसई आश्रम, टोल प्लाजा होते हुए बीजूपाड़ा चौक पर पहुंची जहां स्वर्गीय सोमा भगत की प्रतिमा पर श्रीमती तिर्की ने माल्यार्पण किया. वहां से आगे बढ़ते हुए यह आभार यात्रा चान्हो, सोंस, बलसोकरा, पंडरी होते हुए झिरी मोड़ पर पहुँची.
उसके बाद यह यात्रा सिलागाई पहुँची जहाँ वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आभार यात्रा का समापन हुआ.
इस अवसर पर श्रीमती तिर्की के साथ मांडर एवं चान्हो के प्रखंड अध्यक्ष, विभिन्न पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *