मांडर विधानसभा के गांव-गांव में विकास की नई कहानी लिखेंगे : शिल्पी नेहा तिर्की

झारखण्ड
Spread the love



रांची 15 मार्च. मांडर की विधायक *शिल्पी नेहा तिर्की**ने कहा है कि वह मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पाँच प्रखंडो,मांडर, चान्हो, बेड़ो, इटकी एवं लापुंग प्रखंड में रहनेवाली आम जनता एवं ग्रामीणों को अपने परिवार की सदस्य सरीखी समझती हैं. उन्होंने कहा कि, मांडर विधानसभा में गांव-गांव में और हर घर में विकास की रोशनी को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है.
आज विधायक *शिल्पी नेहा तिर्की**ने मांडर विधानसभा के विविध प्रखंडों का दौरा कर कई कार्यक्रमों में भाग लिया इसी क्रम में बेडो प्रखंड के दिघिया पंचायत भवन में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुइ एवं आपदा से पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा का वितरण किया बज्रपात से मृत परिवार को 4-4 लाख का चेक वितरण किया, पशु क्षति, जॉब कार्ड का वितरण किया।

चान्हो प्रखंड के ग्राम टांगर में
टांगर आजिविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सरकारी समिति लिमिटेड के वार्षिक आम सभा  में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए माननीय विधायक *श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की*
महिलाएं स्वावलंबी कैसे बने और सरकार इस पर क्या मदद कर सकती है इसका मूल मंत्र विधायक के द्वारा दिया गया। वहीं
प्रखंड के ग्राम करकट मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को रुबरू कराया गया एवं उनके बीच जॉब कार्ड, लेबर कार्ड, साइकिल का वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित उप प्रमुख मुदस्सिर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, दिधिया पंचायत अध्यक्ष सोमरा लोहरा,फहीम हक,गोवर्धन महतो,राजेश महतो,मीर मुस्लिम,मोहम्मद तौफीक,शंभू राम ,  जुल्फिकार,नूर मोहम्मद, प्रमोद लाल,महावीर उरांव, गुड्डू सिंह, ऐनुल अंसारी और भारी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *