उर्दू शिक्षक बहाली को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव 28 नवम्बर को: एस अली

झारखण्ड
Spread the love





रांची: सहायक आचार्य बहाली के साथ उर्दू शिक्षकों की बहाली शुरू नही कियें जाने से नाराज़ उर्दू टेट पास अभ्यर्थियों ने मौलाना आजाद कांफ्रेंस हॉल अंजुमन प्लाजा रांची में बैठक किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल झारखंड छात्र संघ व आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि 23 वर्ष पूर्व 1999 में बिहार सरकार द्वारा झारखंड परिक्षेत्र में अवस्थित वैसे प्राथमिक और मध्य विधालय जहां 10 या उससे अधिक संख्या में उर्दू भाषी छात्र पढ़ते है उनके लिए 4401 उर्दू शिक्षक के पद सृजित किया था।
वर्ष 2008, 2010 में जेपीएससी ने 4401 उर्दू शिक्षक के बहाली हेतु ड्राफ्ट के साथ आवेदन लिया लेकिन परीक्षा नही हुई।
वर्ष 2011में जैक ने परीक्षा का आयोजन किया लेकिन प्रक्रिया गलत होने के कारण हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया।
सरकार द्वारा पुराने सभी नियमवाली को रद्द कर सहायक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आधार पर टेट परीक्षा का आयोजन करवाया जिसके बाद वर्ष 2015 एवं 2016 में 4401 उर्दू शिक्षक के पद पर मात्र 701 शिक्षक बहाल हो पायें चुकी सरकार ने पुराने नियमवाली और संकल्प को रद्द कर दिया था जिसके कारण टेट उत्तीर्ण होने के बावजूद स्नातक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अवसर नही दिया गया और 3712 उर्दू शिक्षक के पद खाली रह गए।
महागठबंधन सरकार ने चुनावी में वादा किया था कि उर्दू शिक्षक के पदों पर बहाली कि जाएगी लेकिन चार वर्ष होने को है।
15 दिनों के अंदर उर्दू शिक्षक के रिक्त 3712 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू नही किया जाता है तो 28 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
इसके लिए सभी जिलों और प्रखंडों में 26 अक्टूबर से अभियान शुरू किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता उर्दू टेट पास अभियार्थी मंच के संयोजक मो जावेद ने किया और संचालन नूर आलम ने की।
बैठक में नवाब रजा,सफाज़ अंसारी, नौशाद आलम, इरशाद अली, मो मुजाहिद, अबुल कलाम, ताहिर रहीम,अफताब मोहसिन, मो एहसान, मो वलीउल्ला, रिजवान असहद, मो तुफैल, अनीस अहमद, गुलाम मुस्तफा, शाहनाज प्रवीन, नुसरत आरा आदि शामिल थे।

एस अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *