जेएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी की टीम झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मोहम्मद शमीम और उनके दोनों बेटों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसआईटी की जांच में पता चला हैं, कि पेपर लीक का कनेक्शन पटना से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा के कुछ कनेक्शन चेन्नई से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन जांच की दिशा आगे नहीं बढ़ पा रही है. ऐसे में अब एसआईटी गिरफ्तार झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मोहम्मद शमीम और उनके दोनों बेटों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने वाली है. पुलिस की टीम मोहम्मद शमीम से ही यह जानने का प्रयास करेगी कि पेपर लीक मामले के कनेक्शन कहां-कहां से जुड़े हुए हैं.
मोबाइल की जांच में कई नंबर भी एसआईटी को मिले हैं
एसआईटी ने अवर सचिव मो शमीम और उनके दोनों पुत्रों के जब्त मोबाइल की जांच कर चुकी है. मोबाइल की जांच में एसआईटी को यह जानकारी मिली कि अवर सचिव ने रांची की एक युवती समेत कई अभ्यर्थियों से संपर्क किया था. अवर सचिव की व्हाट्सएप चैट के माध्यम से युवती से बातचीत हुई थी. जिसमें यह कहा गया था कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उसे पटना जाना पड़ेगा. मगर चार फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द होने की वजह से युवती पटना नहीं गयी. इसके अलावा अवर सचिव ने अपने दोनों पुत्रों से भी व्हाट्सएप चैट के माध्यम से प्रश्न पत्र से संबंधित बातचीत की थी. मोबाइल की जांच में कई नंबर भी एसआईटी को मिले हैं.