10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. उसकी गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास से शनिवार की शाम हुई है. पुलिस ने उसके पास से दस किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली थी कि सहजानंद चौक के पास गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर सप्लाई करने आया है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है
