शेयर बाजार में आज बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की. सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक का आंकड़ा पार किया. वहीं निफ्टी भी अपने नये सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 597.77 अंक उछलकर 80,039.22 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 168.3 अंक चढ़कर 24,292.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि कुछ देर के बाद 9.23 मिनट पर सेंसेक्स 482 अंकों की बढ़त के साथ 79,923.60 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं 10 बजे सेंसेक्स 513.71 अंकों की तेजी के साथ 79955.16 के लेवल पर आ गयी. जबकि निफ्टी 150.10 अंक उछलकर 24273.95 के लेवल पर ट्रेड करने लगा.
कुछ ही मिनटों में निवेशकों ने कमाये 1.75 लाख करोड़ शेयर बाजार आयी जोरदार तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ बढ़ गया. यानी बाजार खुलते ही निवेशकों की दौलत 1.75 लाख करोड़ बढ़ गयी. 2 जुलाई को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,42,18,879.01 करोड़ रुपये था. जो आज यानी 3 जुलाई को मार्केट खुलते ही 4,43,94,670.80 करोड़ पर पहुंच गया. इस तरह ककुछ ही देर में निवेशकों ने 1,75,791.79 करोड़ की कमाई कर ली.इन शेयरों में आयी तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 9 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. आज के टॉप लूजर की श्रेणी में टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, विप्रो, जेएसडब्लू स्टीलस एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सनफार्मा, एचयूएल, पावरग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि एचसीएल टेक, लार्सन, टाइटन और मारूति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.