सफलता की आदत छात्रों के भविष्य के लिए होगा कारगर साबित – शिल्पी नेहा तिर्की

न्यूज़
Spread the love




लापुंग प्रखंड के 175 छात्र भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से किए गए सम्मानित






लापुंग के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस समारोह में लापुंग प्रखंड के टॉपर सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 छात्र  सम्मानित हुए .  शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की ऊंची उड़ान भरने वाले छात्रों को राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि  सफलता की आदत डालना छात्रों के भविष्य के लिए कारगर साबित होगा .  इस सच्चाई को छात्रों को समझने और अपने जीवन में उतारने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से मांडर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है . इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के द्वारा किया गया था . इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उत्साहवर्धन करना और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाना है . ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए ये सम्मान इस लिए खास है क्यूंकि गांव के बच्चे अभाव में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं , जबकि शहर के बच्चों के पास कई तरह के संसाधन उपलब्ध है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित करना हम सब का कर्तव्य है . बच्चों की सफलता में उनके अभिभावकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है . ये देश किसी धर्म ग्रन्थ से नहीं चलता , बल्कि ये देश संविधान से संचालित होता है . इस लिए आज की युवा पीढ़ी को अपने मौलिक अधिकारियों को जानने , संविधान में निहित अपने हक – अधिकार को जानने के लिए संविधान को पढ़ना जरूरी है  . छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल अपने ज्ञान को बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए . प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया . इस मौके पर लापुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज , अंचलाधिकारी पंकज कुमार , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला , उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा , सुदामा महली , जनमेजय पाठक , देवेंद्र वर्मा , संतोष तिर्की , सुरेश साहू , फ़िरू साहू मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *