गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा रवाना होने से पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने उनसे रांची के होटल रेडिसन ब्लू में मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत में सुदेश ने कहा कि शाह से हुई शिष्टाचार मुलाकात के दौरान झारखंड की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई. राज्य में भविष्य में होने वाले चुनावों में आजसू पार्टी भाजपा के साथ मिलकर आगे बढ़ेगी. पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और आजसू ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. झारखंड में आगे भी दोनों दल साथ मिलकर काम करेंगे. गौरतलब है कि ममता देवी की विधायकी खत्म होने के कारण जल्द ही रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इस सीट पर भाजपा से ज्यादा मजबूत दावा आजसू पार्टी का है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शाह और सुदेश के बीच रामगढ़ उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.