मतकमहातु पंचायत भवन में मसकल फाउंडेशन, कमारहातु के तत्वावधान में पंचायत के बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई. समर कैंप में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य राजश्री सावैयां, मुखिया जुलियाना देवगम, पंंसस मंजू देवगम और वार्ड सदस्य सविता देवगम ने संयुक्त रूप से किया. समर कैंप में पहले दिन शिक्षक अरुण प्रसाद ने बच्चों को हस्तलिपि सिखाया और सामूहिक नृत्य कराया.
प्रकाश गुप्ता नाटक की बताएंगे बारीकियां
मतकमहातु की मुखिया की पहल पर आयोजित चार द्विवसीय समर कैंप में बच्चे चित्रकला, नाटक, नृत्य आदि सीखेंगे. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार विश्वनाथ लकड़ा चित्रकला सिखाएंगे. लोकप्रिय डांस गुरु नारंगा देवगम बच्चों को नृत्य शिखायेंगे. वहीं प्रकाश गुप्ता नाटक की बारीकियां बताएंगे. मौके पर इंस्पायर संस्था के विकास नाग, खुशमती सावैयां, अकास समूह के शिक्षक विमल किशोर बोयपाई कृष्णा देवगम, सृष्टि संस्था के नाटककार प्रकाश गुप्ता,ब्लडमैन लालू कुजूर, डेवनेट संस्था के आरती खंडाइत, मसकल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरजा देवगम,अभय देवगम, राउतु सिंकू,राजेश देवगम समेत काफी संख्या बच्चे बच्चियां उपस्थित थे.