रेड सी इंटरनैशनल स्कूल आजाद बस्ती और रमजान कॉलनी में समर कैंप का आयोजन किया गया यह समर कैंप 6 दिनों का था जो 13/05/24 से 18/05/24 तक चला। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को खेल के माध्यम से सीखने का मौका देना था। इस समर कैप में आर्ट एंड क्राफ्ट , नो कायर कुकिंग, पेंटिंग, डांस, टेबल मैनर्स, ग्रीन डे , वाटर फन आदि एक्टीविटीज कराई गई। बच्चों ने इन एक्टीविटिज को करके खूब इंजोय किया उसके साथ ही उन्हें आपस में एक दूसरे से मिलने तथा नए-नए दोस्त बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न तरह के गानों में नृत्य को सीखा तथा इंजोय किया। इस कैंप का मुख्य लक्ष्य बच्चों को एक संतुलित जीवन जीने तथा नए लोगों से मिलने जुलने का अवसर प्रदान करना है। इस कैंप में बच्चों को हर रोज अलग- अलग थीम पर एक्टीविजीट करवायी गई। बच्चों को विभिन्न भागों में विभाजित करके नयी नही चीजें सिखाई गई। इस कैंप में बच्चों को व्यापार जगत से जुड़ने के लिए कई एक्टिविटीज करवाई गयी जिसमें उन्हें केक बनाना सिखाया गया, वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया गया, तथा मोमबत्ती बनाना सिखाया गया। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बच्चों को पौधे लगाने के बारे में भी बताया गया तथा उन्हें एक-एक पौधा भी दिया गया जिसे उन्हें घरों पर लगाने तथा देखभाल करने को कहा गया। गरमी में बारिश का आनंद लेने के लिए बच्चों के लिए वाटर फन कर आयोजन भी किया गया जिसे बच्चों ने खूब इंजॉय किया । विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनी सितारा केरकेट्टा ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों के ओवर ऑल डेवलपमेंट के लिए लगाया गया था जो कि 6 दिनों के लिए था जिसमें बच्चे सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विधालय में रहकर इंजोय करते थे। इस कैंप में अरफा , अफिया,तहसीन, लाइबा, तसमिया, माहिरा, अस्फिया, तानिया, आशीरा, वानिया,हुजैफा, अयमन, जैसे अनेक बच्चों ने भाग लिया । इस समर कैंप को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों जिसमें तमन्ना, सना ,सादिया, अतिका,किरण, सुचिता, मनाउवर,खुशनुमा, नाज़, सदफ,चंदा,शजरा, नीलू, फरहत,कशिश,आदि की भूमिका अहम रही।
धन्यवाद
भवदीय
सोनी सितारा केरकेट्टा
प्रधानाध्यापिका
रेड सी इंटरनेशनल स्कूल
95728 57214