एस.एस. राजामौली की फिल्म में हनुमान जैसा रोल करेंगे सुपरस्टार महेश बाबू

Bollywood
Spread the love

RRR के बाद SS Rajamouli सुपरस्टार Mahesh Babu के साथ अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये जंगल में घटने वाली एक एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है. खबर आ रही है कि इस फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है. उससे पहले ही इसे लेकर दो विदेशी प्रोडक्शन स्टूडियोज़ में टक्कर चालू हो गई. दोनों राजामौली की इस फिल्म पर पैसा लगाना चाहते हैं. देखना होगा कि राजामौली किसे चुनते हैं.

राजामौली की महेश बाबू स्टारर फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी. वैसे तो ये फिल्म अफ्रीका जंगलों में घटने वाली है. मगर महेश बाबू का रोल भगवान हनुमान से इंस्पायर्ड होगा. राजमौली इंडियन कल्चर में रची-बसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए भले उनकी ये फिल्म आज के समय में घटे. मगर उनके हीरो के कैरेक्टर की कुछ बातें बजरंग बली से मिलती-जुलती होंगी. बताया तो ये भी जा रहा है कि ये कैरेक्टर भी वैसे ही आगे बढ़ेगा, जैसे रामायण में हनुमान का किरदार है. हालांकि इसे राजामौली अपने हिसाब से थोड़ा ट्विस्ट करेंगे. उनकी पिछली फिल्म RRR में भी भीम और राम के किरदारों से इंस्पिरेशन ली गई थी.

फिलहाल इस फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है. कोशिशें हैं कि 2023 के आखिर तक इसी शूटिंग शुरू हो जाए. राजामौली इसे 2025 के आखिरी तिमाही में रिलीज़ करना चाहते हैं. ये इंडिया में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एमेज़ॉन के जंगलों में शूट किया जाएगा. राजमौली के विज़न को परदे पर लाने के लिए भारी-भरकम VFX वर्क की ज़रूरत पड़ेगी. ऐसे में इस फिल्म का VFX लॉस एंजेलिस के स्टूडियो में किए जाने की प्लानिंग चल रही है.

पहले खबरें थीं कि राजामौली की इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टूडियो डिज़्नी प्रोड्यूस करेगा. मगर अब खबर आ रही है कि इस रेस में दूसरे स्टूडियो की एंट्री हो चुकी है. सोनी भी इस प्रोजेक्ट में जुड़ने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है. इस चीज़ को लेकर डिज़्नी और सोनी में टक्कर चल रही है. इन दोनों ही स्टूडियोज़ ने राजामौली को वर्ल्ड क्लास टेक्निकल सपोर्ट देने का वादा किया है. अब देखना ये होगा कि राजामौली किस स्टूडियो को अपनी फिल्म के साथ जोड़ते हैं. 

फिलहाल महेश बाबू, डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ SSMB 28 की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल कर रही हैं. यहां से फारिग होने के बाद महेश, राजामौली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *