झापा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, एनोस बोले – जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर तैयार करें आंदोलन की रणनीति

jharkhand
Spread the love

झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान कमेटी के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का एवं प्रधान महासचिव अशोक भगत ने संयुक्त रूप से कराया. इस दौरान एनोस ने कहा कि कमेटी में चयनित प्रतिनिधि अपने जिले को फोकस कर काम शुरू करें. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सामंजस्य स्थापित कर काम करें. जिलों में महाअधिवेशन कर कार्यकर्ताओं का जुटान बढ़ाया जाए.

वहीं प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि संगठन का विस्तार करें. जिला इकाई, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान संघ और मजदूर संघ के मुद्दों पर सेंट्रल कार्यकारिणी कमेटी को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि जिलों में जन मुद्दों को लेकर आंदोलन की शुरुआत करें. वहीं वरिष्ठ नेता रिजवान अहमद और पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने भी सभा को संबोधित किया.

इन्हें नियुक्त किया गया है प्रभारी
रांची जिला प्रभारी अंशु लकड़ा, ऐनुल हक अंसारी, मृगेंद्र सिंह मुंडा और संतोष महतो, खूंटी जिला प्रभारी अर्पणा हंस और किरण आइंद, सिमडेगा जिला प्रभारी ओमप्रकाश, ललित समद और रोस प्रतिमा सोरेंग, गुमला जिला प्रभारी लियोनार्ड खलखो, आनंद पॉल तिर्की, खुर्शीद आलम और गजाधर ओहदार, रामगढ़ जिला प्रभारी भवानी शंकर गुप्ता और संतोष महतो, लोहरदगा जिला प्रभारी विष्णु उरांव और राहुल भारती, चाईबासा जिला प्रभारी चित्रसेन सिंकु और महेंद्र जामुदा, गिरिडीह जिला प्रभारी राजा मनदिलवार, सलीम अंसारी को जिलावार विभिन्न मुद्दे आधारित धरना-प्रदर्शन , अधिवेशन और संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इन्हें सौंपा गया है कार्यभार
शनिवार की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार को उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के लिए संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा व कोष की जिम्मेदारी, किरण आइंद को अनुसूचित जाति व जनजाति के बीच काम की जिम्मेदारी, कार्यकारी अध्यक्ष चित्रसेन सिंकु को चाईबासा, पलामू और कोल्हान क्षेत्र की जिम्मेदारी और उपाध्यक्ष अर्पणा हंस के जिम्मे महिला संगठन के विस्तार पर कार्यभार सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *