इंडियन पब्लिक स्कूल सीबीएसई के साथ तालीमी एदारा का उद्घाटन

न्यूज़
Spread the love




रांची  : रांची के चंदवे में सीबीएसई सिलेबस के साथ आला तालीमी एदारा ” इंडियन पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है आज इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी और इंडियन पब्लिक स्कूल के सरपरस्त वली रहमानी के हाथों फीता काट कर किया गया । एक बड़े अहाते में बेहद मुहज्जब माहौल में उर्दू और अरबी की तालीम के साथ साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की गई है । इस एदारे के उद्घाटन के प्रथम वर्ष नर्सरी से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की शुरुआत की गई है। आगामी वर्ष से इस स्कूल को मैट्रिक और प्लस 2 तक अपग्रेड करने की योजना है । इस एदारे में छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल की सुविधा के अलावा इनडोर आउट डोर खेल कूद , स्विमिंग पूल, घुड़सवारी और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं भी प्रदान किए गए हैं । कोलकाता के ” उम्मीद ग्लोबल स्कूल के डॉयरेक्टर जनाब  वली रहमानी साहब की सरपरस्ती और देखरेख में चलने वाले आधुनिक तकनीक से लैस इस स्कूल में नामांकन प्रक्रिया जारी है । उदघाटन समारोह की शुरुआत मुजीब अली के छोटे बेटे मोहम्मद अली के ज़रिए तिलावत ए कलाम पाक से हुई जबकि स्वागतीय भाषण मंज़र अली ने की वहीं अध्यक्षीय भाषण इंडियन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मुजीब अली ने की । इस अवसर पर डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, JMM लीडर मुश्ताक आलम, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गुलरेज अंसारी , झारखंड स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेट के डॉयरेक्टर एडवोकेट मुमताज़ अहमद खान, NCERT के एक्सपर्ट कमिटी के पूर्व सदस्य डॉ मोहम्मद सईद, इंडियन पब्लिक स्कूल के कंसल्टेंट आदिल अज़ीज़ सिद्दीकी, मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जावेद अहमद, डीपीएस के पूर्व वाइस प्रिंसिपल एस एम उमेर, रांची के मारूफ समाज सेवी डॉ असलम परवेज़ ,  ऐनुल अंसारी , मारूफ समाज सेवी शरफे आलम , समाजसेवी खालिद खलील, समाजसेवी सैयद तनवीर अहमद, जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष कद्दूस अंसारी , साईं हॉस्पिटल चकला के डॉयरेक्टर आशिक़ अहमद , कांग्रेस के रांची जिला महासचिव ऱफ़ीक़ अंसारी, कांग्रेस के ग्रामीण जिला महासचिव नईम अंसारी, ऑल झारखंड एकता मंच के सदर अशफाकुल्लाह खान, एकता मंच के सेक्रेटरी मुन्तजिर अहमद रज़ा , चार्टर्ड अकाउंटेंट असलम रज़ा, समाज सेवी एम डी अजीद अंसारी , मतिनुर्रहमान , आबिद कौसर , लोहरदगा के समाजसेवी अफसर कुरैशी , तौफीक़ आलम , ज़ाकिर अंसारी , हैदर अंसारी , पॉम इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल लुबना फातिमा , ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ नाजिया तबस्सुम , समाजसेवी फरहाना खातून के अलावा बड़ी संख्या में रांची शहर और आस पास के बुद्धिजीवी और समाज सेवी मौजूद थे । इस वक्ताओं ने इंडियन पब्लिक स्कूल के स्थापना पर दिली खुशी का इज़हार किया और इसे समय की ज़रूरत बताते हुए बच्चों की शैक्षणिक विकास की उम्मीद का इज़हार किया । वक्ताओं ने लोगों से इस स्कूल में अपने प्यारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जल्द से जल्द नामांकन कराने पर जोर दिया । स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया । कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अपने संबोधन में अपने फंड से स्कूल में दो कमरों के निर्माण करने की घोषणा की साथ ही हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया । स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने अपने संबोधन में इंडियन पब्लिक स्कूल के स्थापना पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज के बच्चों की शैक्षणिक विकास की उम्मीद जताई । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समाज के हर तबकों के विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं । समारोह के अवसर पर डी आई जी नौशाद आलम ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन आदिल अज़ीज़ सिद्दीकी ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *