पश्चिम सिंहभूम में नल, जल योजना कई जगहों पर ठप पड़ा

रांची न्यूज़
Spread the love

पश्चिम सिंहभूम में नल, जल योजना असफल होने लगा है. कई गांव में कनेक्शन तो पहुंच गया है, लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है. कुछ गांव में अब तक कनेक्शन ही नहीं पहुंचा है, लेकिन विभाग हर गांव में कनेक्शन पहुंचाने का दावा करने लगा है. चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह गांव में अधिकतर घरों में नल नहीं लगा है. वहीं उन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है जिन घरों में कनेक्शन लगा है. कई जगह नल चलाने के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है.

इससे साफ जाहिर होता है कि नल, जल योजना को लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं है. धरातल पर नल तो लगा दिया है, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इसी तरह नल का पाइप बिछाने के लिये कई जगहों पर गड्ढा खोदा गया है. उन गड्ढों को अभी तक भरा नहीं गया है. इसके कारण ग्रामीणों को अवागमन में परेशानी हो रही है. लगातार इसको लेकर शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

रोलाडीह गांव में नल, जल योजना में खानापूर्ति  

ग्रामीणों का कहना है कि रोलाडीह गांव में नल, जल योजना के तहत कार्य करने वाले ठेकेदार ने खानापूर्ति की है. सही से कनेक्शन नहीं लगाया है. अपने मुताबिक जहां मन वहां पर कनेक्शन किया गया है. कई जगह पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है. अधिकतर घरों में कनेक्शन तक नहीं लगा है. इस गांव में लगभग तीन हजार से अधिक की आबादी है.

रोलाडीह गांव के कुछ टोलों के घरों में पाइप कनेक्शन नहीं : कांडुलना 

पेयजल में स्वच्छता विभाग के एसडीओ सिद्धांत कांडुलना ने लगातार न्यूज से बात करते हुये कहा कि रोलाडीह गांव के कुछ टोलों के घरों में पाइप कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका है. इसकी वजह लंबी दूरी है. इन दोनों में दूसरे प्रोजेक्ट आने पर ही पाइपलाइन जोड़ा जाएगा. वहीं नलों से पानी नहीं आने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर ठीक कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *