कोर्ट में CPMS एप्लिकेशन के माध्यम से गवाही होगी. इसको लेकर आईजी मानवाधिकार 26 जून को सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. इस एप्लिकेशन के माध्यम से सभी गवाहों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सही समय पर कोर्ट में उपस्थित कराया जायेगा. बता दें कि गवाह को कोर्ट में हाजिर होने की जरुरत नहीं होगी. वह जहां पर है, वहीं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही दे सकेगा. इससे समय की बचत और कोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आयेगी.
