डुमरी उपचुनाव की जंग : कांग्रेस, राजद-जदयू ने संभाला मोर्चा, बाबूलाल-सुदेश के निशाने पर रहे हेमंत

jharkhand
Spread the love

ज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
डुमरी उपचुनाव की जंग : कांग्रेस, राजद-जदयू ने संभाला मोर्चा, बाबूलाल-सुदेश के निशाने पर रहे हेमंत
by Lagatar News 01/09/2023

बढ़ती जा रही है डुमरी की धरती की राजनीतिक तपिश, जनता मौन




Kaushal Anand

Ranchi : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है. डुमरी में राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है. फिलहाल जनता मौन है. अपना मौन 5 सितंबर को तोड़ेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कांग्रेस ने दूसरे दिन भी खूब पसीना बहाया. झामुमो प्रत्याशी के लिए जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की टीम भी मैदान में डटी हुई है. राजद की टीम भी जुटी है. इधर, राजग की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी जमे हैं. इन्होंने कई चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसंपर्क अभियान चलाया. इन दोनों नेताओं के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार रही.

भाजपा-आजसू की रणनीति, गरीब का बेटा गरीब ही बना रहे : कांग्रेस
डुमरी उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने डुमरी, इसरी, रंगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, कोदआडीह, ठाकुरचक्र, खेतको में जनसंपर्क अभियान एवं चुनावी सभा की. राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई मुक्त विकास हमारी प्राथमिकता है. आज गांव की महिला, बहनें महंगाई से परेशान हैं. भाजपा और आजसू की यही राजनीति है कि गरीब का बेटा गरीब बना रहे. मोदी सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते रहे. आजसू की विचारधारा विकास की नहीं है. जगरनाथ महतो का यह संकल्प ही था कि पारा शिक्षक का समायोजन किया जाये. झारखंड अलग राज्य के लिए जो उनका संघर्ष रहा वो बेमिसाल था. स्व जगरनाथ महतो का डुमरी की जनता से पारिवारिक संबंध रहा है. हर सुख – दुख में आपके साथ खड़े रहे.

झूठा ज्ञान बांट रहे हैं सुदेश महतो- बंधु तिर्की
बंधु तिर्की ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सुदेश जी अच्छा और ब्रांडेड कपड़ा पहनकर जनता के बीच बहुत ढंग से झूठा ज्ञान बांट रहे हैं. जब वो राज्य के गृह मंत्री थे, उस समय जनता के लिए क्या भलाई किया, कितनों को वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी दी. जगरनाथ दा हमेशा जनता के लिए सोचते थे और जनता के लिए विकास कार्य करते थे. उनकी यादों को जनता कभी नहीं भूल पायेगी. मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रवींद्र सिंह, आवाज बोर्ड अध्यक्ष संजय लाल पासवान, केशव महतो कमलेश, केदार पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे.



हेमंत सोरेन पैसे और परिवार के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा को बीच में रोककर डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी छह मंडलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब गांव -गांव संपर्क अभियान पर पार्टी ने जोर लगाया है. मरांडी ने जरीडीह, बाराडीह , खकसावा, करमा, बहियार, बरवाडीह सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को संबोधित किया. मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से जनता का आक्रोश हेमंत सरकार के खिलाफ झलक रहा, उससे स्पष्ट हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हेमंत सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पैसे और परिवार के लिए सत्ता में बने रहना चाहती है. उसे राज्य के गरीब जनता, बेरोजगारों, किसानों, बहन- बेटियों , आदिवासी, दलित, पिछड़े किसी की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी की भावनाओं का सम्मान करते हुए अलग राज्य की स्थापना की थी. लेकिन हेमंत सरकार ने राज्य को लुटेरों, बिचौलियों , दलालों के हाथों गिरवी रख दी. इसके पहले भी आंदोलन को बेचने का इनका पुराना इतिहास है. राज्य के विकास के लिए, भ्रष्टाचार , परिवारवाद, तुष्टिकरण से झारखंड को बचाने के लिए एनडीए को मजबूत करें. मरांडी के साथ रविंद्र पांडेय, प्रणव वर्मा आदि शामिल थे.


होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
डुमरी उपचुनाव की जंग : कांग्रेस, राजद-जदयू ने संभाला मोर्चा, बाबूलाल-सुदेश के निशाने पर रहे हेमंत
by Lagatar News 01/09/2023

बढ़ती जा रही है डुमरी की धरती की राजनीतिक तपिश, जनता मौन




Kaushal Anand

Ranchi : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है. डुमरी में राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है. फिलहाल जनता मौन है. अपना मौन 5 सितंबर को तोड़ेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कांग्रेस ने दूसरे दिन भी खूब पसीना बहाया. झामुमो प्रत्याशी के लिए जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की टीम भी मैदान में डटी हुई है. राजद की टीम भी जुटी है. इधर, राजग की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी जमे हैं. इन्होंने कई चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसंपर्क अभियान चलाया. इन दोनों नेताओं के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार रही.

भाजपा-आजसू की रणनीति, गरीब का बेटा गरीब ही बना रहे : कांग्रेस
डुमरी उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने डुमरी, इसरी, रंगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, कोदआडीह, ठाकुरचक्र, खेतको में जनसंपर्क अभियान एवं चुनावी सभा की. राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई मुक्त विकास हमारी प्राथमिकता है. आज गांव की महिला, बहनें महंगाई से परेशान हैं. भाजपा और आजसू की यही राजनीति है कि गरीब का बेटा गरीब बना रहे. मोदी सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते रहे. आजसू की विचारधारा विकास की नहीं है. जगरनाथ महतो का यह संकल्प ही था कि पारा शिक्षक का समायोजन किया जाये. झारखंड अलग राज्य के लिए जो उनका संघर्ष रहा वो बेमिसाल था. स्व जगरनाथ महतो का डुमरी की जनता से पारिवारिक संबंध रहा है. हर सुख – दुख में आपके साथ खड़े रहे.

झूठा ज्ञान बांट रहे हैं सुदेश महतो- बंधु तिर्की
बंधु तिर्की ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सुदेश जी अच्छा और ब्रांडेड कपड़ा पहनकर जनता के बीच बहुत ढंग से झूठा ज्ञान बांट रहे हैं. जब वो राज्य के गृह मंत्री थे, उस समय जनता के लिए क्या भलाई किया, कितनों को वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी दी. जगरनाथ दा हमेशा जनता के लिए सोचते थे और जनता के लिए विकास कार्य करते थे. उनकी यादों को जनता कभी नहीं भूल पायेगी. मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रवींद्र सिंह, आवाज बोर्ड अध्यक्ष संजय लाल पासवान, केशव महतो कमलेश, केदार पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे.



हेमंत सोरेन पैसे और परिवार के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा को बीच में रोककर डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी छह मंडलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब गांव -गांव संपर्क अभियान पर पार्टी ने जोर लगाया है. मरांडी ने जरीडीह, बाराडीह , खकसावा, करमा, बहियार, बरवाडीह सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को संबोधित किया. मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से जनता का आक्रोश हेमंत सरकार के खिलाफ झलक रहा, उससे स्पष्ट हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हेमंत सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पैसे और परिवार के लिए सत्ता में बने रहना चाहती है. उसे राज्य के गरीब जनता, बेरोजगारों, किसानों, बहन- बेटियों , आदिवासी, दलित, पिछड़े किसी की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी की भावनाओं का सम्मान करते हुए अलग राज्य की स्थापना की थी. लेकिन हेमंत सरकार ने राज्य को लुटेरों, बिचौलियों , दलालों के हाथों गिरवी रख दी. इसके पहले भी आंदोलन को बेचने का इनका पुराना इतिहास है. राज्य के विकास के लिए, भ्रष्टाचार , परिवारवाद, तुष्टिकरण से झारखंड को बचाने के लिए एनडीए को मजबूत करें. मरांडी के साथ रविंद्र पांडेय, प्रणव वर्मा आदि शामिल थे.



झारखंड आंदोलन को बेचने वाले वोट खरीदने निकले हैं : सुदेश
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में शुक्रवार को नावाडीह के भलमारा, नावाडीह, चिरूडीह, परसबानी, दहियारी और आहारडीह में नुक्कड़ सभा करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है का नारा देकर सत्ता में आने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. जेएमएम की सरकार का जाना तय है. जनता मन बना चुकी है. हेमंत सरकार झूठ की नींव पर खड़ी है. इस सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. झारखंड आंदोलन बेचने वाले वोट खरीद कर चुनाव जीतना चाहते है. सुदेश महतो विकास की राजनीति करता है. झारखंडी विचारों, विषयों और जनभावना को साथ लेकर चलने का काम करता है. मुख्यमंत्री सोरेन ने 2019 में झूठ का जाल बिछाकर चुनाव जीता था. अब तो वह झूठ और प्रोपोगेंडा फैलाने में महारत हासिल कर चुके हैं. उन्होंने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिनोद बाबू का सपना झारखंड राज्य को लेकर भिन्न प्रकार का था. उनका कहना था- ”पढ़ो और लड़ो”. लेकिन आज जेएमएम ने बच्चों के हाथ में किताब और पेन देने की जगह शराब की बोतल थमाने का काम किया है. यही इनका चरित्र है.

युवा सीएम के कामों से भाजपा-आजसू के पेट में दर्द होने लगा है : सत्यानंद भोक्ता
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता मोर्चा संभाले हुए हैं. भोक्ता ने शुक्रवार को कई चुनावी सभा को संबोधित किया और जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा-आजसू को कोसा. कहा कि ये यही लोग हैं, जो झारखंड में सबसे अधिक समय तक शासन किया. मगर अपने समय में कुछ नहीं किया. आज हमारे युवा सीएम जब जनता के लिए काम कर रहे हैं, तो उनके पेट में दर्द हो रहा है. यह सीट स्व. जगरनाथ दा की थी और रहेगी. जगरनाथ दा की पत्नी को जनता जीताकर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देगी. इस दौरान मंत्री के साथ प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद यादव सहित कई शामिल थे.

जदयू ने प्रचार किया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खुजरियो गांव के चेगरो पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके बाद जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान डॉ आफताब जमील, श्रवण कुमार, उपेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, सागर कुमार, बैद्यनाथ पासवान, लंकेश महतो, सरयू गोप, सुभाष राय, पिंटू सिंह, त्रिभुवन दयाल, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो और तीनों जिला के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *