ख़बरों के मुताबिक़ शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने अब तक 520 करोड़ का कारोबार किया है. अभी पिछले साल तक बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में अच्छा कारोबार नहीं कर पा रही थीं.
‘जवान’ ने शाहरुख़ ख़ान को बड़ी सफलता दी है. इससे फिल्म के निर्देशक एटली सातवें आसमान पर हैं.
एटली ने अब तक केवल पांच फिल्मों का ही निर्देशन किया है. इसके बाद भी वो इस समय भारत के सबसे चर्चित फिल्म निर्देशक बन गए हैं. उनके बारे में लोग बात कर रहे हैं.
पहली नज़र में इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा कि एटली ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है.