दो दिनों तक रस्साकशी के बाद अमरदीप ट्रांसपोर्ट के चालक सोनू यादव के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपए मुआवजा मिला है. त्रिपक्षीय वार्ता के बाद नालंदा से आये परिजनों ने ट्रांसपोर्टर के साथ समझौता कर लिया. समझौता के बाद परिजन शव को शनिवार की सुबह नालंदा लेकर चले गए हैं. केस के अनुसंधानकर्ता एसआई अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऊंचाई से गिरने की पुष्टि हुई है. बता दें कि दो दिनों तक चालक के साथियों ने कहा था कि सोनू यादव की हत्या कर नाली में फेंका गया है, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद त्रिपक्षीय वार्ता में परिजनों ने समझौता कर केस वापस ले लिया. बता दें कि गुरुवार की सुबह हेवन प्लेस से कूदकर सोनू यादव ने आत्महत्या कर ली थी. वह अमरदीप सरदार के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था. सोनू यादव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहने वाला था.
चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि उसने आत्महत्या नहीं की है. रात में वह जिस पार्टी का माल लेकर आया था वही खाना खिलाने ले गया था. सुबह में फ्लैट के नीचे नाली में उसका शव मिला. सोनू यादव की पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है. सोनू यादव के साथी चालकों ने बताया कि उसकी हत्या कर यहां शव को नाली में लाकर घुसा दिया गया. चार तल्ला से गिरकर नाली में नहीं घुस सकता है. पुलिस साथी चालकों के बयान लेकर छानबीन में जुटी थी.