पूर्व क्रिकेटरों का मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट नवंबर में स्वास्थ्य को खेल से, खेल को रोजगार से जोड़ों अभियान की होगी शुरुआत…..

jharkhand News न्यूज़
Spread the love


रांची : रक्तदान संगठन लहू बोलेगा व झारखण्ड स्पोर्ट्स वेलफेयर अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में नवंबर के अंत में पूर्व क्रिकेटरों का मैत्री कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा! इसमें झारखण्ड के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर व उत्साही खिलाड़ी हिस्सा लेंगे! इस बाबत अंजुमन इस्लामिया मोसाफिर खाना में एक बैठक हुई! बैठक की अध्यक्षता पूर्व सीनियर क्रिकेटर जावेद खान ने की!
संचालन औरंगजेब खान ने किया! विषय प्रवेश लहू बोलेगा के नदीम खान और क्रिकेटर छोटा रुस्तम ने की!
राजधानी रांची में खेल को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य को ठीक रखने और खेल को रोजगार से जोड़ने के मुद्दें पर विस्तृत चर्चा हुई! वक्ताओं ने कहा कि राजधानी रांची में खेल के मैदान नदारत होते जा रहे हैं, जो खेल मैदान हैं उनपर उपयुक्त अधिकारियों का ध्यान नही! रांची में अधिकत्तर नागरिक बीपी,शुगर,थाइराइड, डिप्रेशन,माइग्रेन और विशेषकर बच्चें स्मार्टफोन एडिक्ट के शिकार हो रहें है,जिसकी एक वजह आउटडोर खेल से दूर रहना! राजधानी रांची और सम्पूर्ण झारखंड में खिलाड़ियों में अकूत प्रतिभा भरी हुई है!
जिसपर झारखंड सरकार, रेलवे, विश्विद्यालय, ऑटोनोमस बॉडी, नवरत्न कंपनियों, सामाजिक संगठनों और समाज को विशेष ध्यान देने की जरूरत है!

बैठक में तय हुआ की मैत्री टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट डोरंडा स्थित दरगाह मैदान में आयोजित किया जाएगा!
बैठक में सेल के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद खान, सीनियर क्रिकेटर छोटा रुस्तम, सीनियर क्रिकेटर मो बेलाल, सीनियर क्रिकेटर बैरिस्टर, पत्रकार सह सीनियर क्रिकेटर फ़िरोज ज़िलानी, क्रिकेटर औरंगजेब खान, नदीम खान, साज़िद उमर, नेहाल अहमद, मो फ़हीम, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, अधिवक्ता एम.अंसारी व असग़र खान शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *