राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के ठाढीयारा पंचायत में आगमन हुआ। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल मोहनपुर प्रखंड के ठाढीयारा पंचायत पहुँचे , जहां पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात राज्यपाल को मोहनपुर प्रखंड के ठाढीयारा पंचायत भवन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज देवघर जिलान्तर्गत मोहनपुर प्रखंड के ठाढ़ीयारा पंचायत भवन में ग्रामीणों से संवाद किया। राज्यपाल द्वारा उक्त अवसर पर विभिन्न योजनान्तर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में मोहनपुर प्रखण्ड के ठाढ़ियारा पंचायत भवन में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात-चीत करते हुए उनका हाल-चाल जाना एवं सरकार द्वारा दी जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत हुए।इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सी0पी0 राधा कृष्णन ने बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सर्वंधन सिंचाई कूप निर्माण योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित किया। साथ हीं सखी मंडल की दीदियों को 24 लाख रूपयें का क्रेडिट लिकेंज प्रदान किया।इसके अलावे जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल सी0पी0 राधाकृष्णन को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया।
