चेहल्लुम जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक, 15 अगस्त शुक्रवार को निकाला जायेगा जुलूस, 01 बजे दिन में निकलेगा जुलूस

न्यूज़
Spread the love

चेहल्लुम जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक, 15 अगस्त शुक्रवार को निकाला जायेगा जुलूस, 01 बजे दिन में निकलेगा जुलूस


रांची में 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को शिया मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम का मातमी जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अनवर आर्केड में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएसपी प्रकाश सोये, डेली मार्केट थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलूर रहमान, सागर कुमार, डॉ. असलम,नेहाल हुसैन, सैयद फराज अब्बास, इकबाल हुसैन, ऑल इंडिया गद्दी पंचायत के साहिब अली, सरफराज अहमद शुडडु, इकबाल हुसैन एडवोकेट, नसर इमाम,  फराज अहमद, नदीम रिजवी,एहतेशाम अब्बास और आबिद काजमी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार, 01  बजे दिन में अनवर आर्केड में मजलिस और शोक सभा का आयोजन होगा, जिसके बाद सुबह 01:30 बजे मातमी जुलूस अनवर आर्केड, विश्वकर्मा मंदिर लेन, कश्मीर वस्त्रालय के सामने, मेन रोड से होता हुआ अंजुमन प्लाजा चौक, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, पुराना टैक्सी स्टैंड, हनुमान मंदिर, काली मंदिर चौक, चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक पर संपन्न होगा। इस दौरान, हर साल की तरह विभिन्न स्थानों पर ज़ंजीरी (ख़ूनी मातम) का आयोजन होगा, जिसमें झारखंड के अलग-अलग जिलों से आने वाले लगभग 800 से 1000 अकीदतमंद शामिल होंगे, जो ग़म और अकीदत के साथ हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *