रामगढ़ की मां-बहनें हैं अपनी ममता के साथ

झारखण्ड
Spread the love



झारखंड में रामगढ़ उपचुनाव में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव को लेकर रामगढ़ में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है ममता देवी की विधायकी जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कोई सभा नहीं बल्कि जनता की अदालत है. जनता से ममता के लिए न्याय मांगने हम सभी आए हुए हैं. एक सोची समझी साजिश के तहत दूधमुंहे बच्चे को छोड़ कर जेल में डाल दिया गया. जो बच्चा अभी तक मां की छाती नहीं छोड़ा है. कुछ पूंजीपति लोगों ने बच्चे से मां का साया छीन लिया. इसीलिए ममता देवी को इंसाफ दिलाना है. विपक्ष वोट मांग रहा है अपने लिए ठेका टेंडर के अलावा कुछ नहीं किया. इस सरकार में पूर्व विधायक ममता देवी भी एक हिस्सेदार थी और ममता ने रामगढ़ विधानसभा में कई योजनाओं में बढ़ोतरी की है. विपक्ष को 1932 से कोई लेना देना नही है, ये लोग चूल्हा प्रमुख बना कर मूर्ख बना रहे हैं. इसलिए जनता को जागना होगा और इस रामगढ़ के उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को समर्थन देकर विजय दिलाना होगा. हेमंत ने जनता से महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की और कहा कि इस बार 25000 नहीं बल्कि 50,000 के अंतर से एनडीए के प्रत्याशी को हराने का लक्ष्य निर्धारित करें.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता देवी आंदोलन की उपज है। जनता ने इन्हें पांच वर्ष के जनादेश के साथ विधानसभा भेजा था। लेकिन एक षडयंत्र कर इनका विधायकी गई है। कहा कि रामगढ़ विधानसभा में उप चुनाव किस परिस्थिति में हो रहा है, यह रामगढ़ की जनता बेहतर जानती है। ममता देवी ने विस्थापन व कंपनी के मनमानी के खिलाफ मुखर लडाई लडी है। कहा कि सभी दलों के साथी एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं और पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में हैं। इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी 50 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे। भाकपा नेता सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गया है। यह सिर्फ रामगढ़ ही नहीं पूरे देश में संदेश देगा। पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि ममता देवी को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं। भैरवी जलाशय में आंदोलन साथ किया है। इस बार भी चार माह का दूध मुंहा बच्चा मां से अलग है। रामगढ़ की जनता जाग चुकी है।
यूपीए अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हमारी तैयारी पहले से ही चल रही है। बीते 1 साल से संगठन सशक्तिकरण का काम जारी है। रामगढ़ उपचुनाव में सरकार पारा शिक्षकों को लेकर बनी नियमावली, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मानदेय वृद्धि, पुलिसकर्मी क्षतिपूर्ति अवकाश, 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और सरना धर्म कोड को लेकर जनता के बीच जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय खतियानी जोहार यात्रा पर हैं। वे लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर राज्य सरकार के खिलाफ षड्यंत्र का आग लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *