छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित बी डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत कांके के नगड़ी ग्राउंड से हुई. पहला मैच एमएफए हथिया गोंदा व बुकरु एफसी का बीच खेला गया. पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहला हाफ गोल रहित रहा, वहीं दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने 2-2 गोल किये. निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहा व मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मैच में सुमित तिग्गा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच एफसी नगड़ी व जीएफसी हुसीर के बीच खेला गया और ये मुकाबला गोल रहित रहा. इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच आशिष कुजूर को चुना गया. इससे पहले सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बी डिवीजन लीग की शुरुआत की. इस मौके पर रामा तिर्की, छोटू मुंडा, मो रियाज सहित कई लोग मौजूद थे.
सीनियर डिवीजन में आरएफए जीता
हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में आरएफए ने कड़े संघर्ष के बाद ब्रांबे को 1-0 से पराजित किया. टीम के लिए एकमात्र गोल बबलू हांसदा ने किया. वहीं दूसरा मैच एजी झारखंड व स्पोर्टिंग यूनियन का 2-2 से ड्रा रहा. स्पोर्टिंग की तरफ से प्रवीण कुमार व सूरज लकड़ा ने गोल मारा. वहीं, एजी झारखंड की ओर से बाबूलाल व संदीप तिर्की ने गोल किया.