झारखंड की राजधानी रांची स्थित कांके रोड में वार्ड संख्या-एक (मिशन गली) की वर्तमान स्थिति भयानक व भयावह बनी हुई है. विदित हो की मिशन गली कांके रोड की मुख्य सड़क से गली नंबर 1 से लेकर गली 6 तक लगभग 500 मीटर गली की खस्ता हाल बना हुआ है. आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है, ज्ञातब्य हो की PCC सड़क 25 वर्ष पूर्व बनी जिसकी चार बार से ज्यादा खुदाई हो गई. जिसमें पानी कनेक्शन दो बार, बिजली लाईन, ड्रेनेज इत्यादी विभागीय कार्य हेतु खुदाई हो चुकी हैं, जिससे जगह जगह घड्डे व सड़क टूट फुट गई है. इसके अतिरिक्त नाली निर्माण के कार्य मे जगह जगह बोल्डर पथर, मलवा एकत्र है साथ ही स्ट्रीट लाइट भी सभी बिजली पोलो में नहीं जलती है. ऐसी विषम परिस्थितियों में दुर्घटना की संभावना ज्यादा हो गई है. बारिस का पानी भी जल जमाव हो रहा है. आला अधिकारी , निगम प्रशासक, पार्षद, विधायक ऐसे गंभीर स्तिथि का किसी का भी ध्यान नहीं है और ना ही कभी गली का जायजा लिया है. गली वासी संबंधित अधिकारी से अपील करते है की स्वत संज्ञान लेकर अविलंब बिजली लाइट, साफ सफाई व सड़क निर्माण को गतिमान करें जिससे आकस्मिक कोई बड़े हादसे को रोका जा सके.
मनोज बजाज
निवासी मिशन गली, वार्ड 1
कांके रोड, रांची
9431101240